Bhiwani News : कामरेड ओमप्रकाश का विभिन्न गांवों व बार एसोसिएशन सभागार में हुआ भव्य स्वागत

0
234
Comrade Om Prakash was accorded a grand welcome in various villages and in the Bar Association auditorium
कामरेड ओमप्रकाश का स्वागत करते।

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश ने मंगलवार को ढाणा लाडनपुर, ढाणा नरसान, प्रहलादगढ़, हालुवास, गोविंदपूरा आदि गांवों का दौरा किया तथा उनके पक्ष में मतदान की अपील की। इसके उपरांत कामरेड ओमप्रकाश ने जिला बार एसोसिएशन के सभागार में लोगों को संबोधित किया, जहां पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम संचालन उपप्रधान रवि राय व सचिव दीपक तंवर ने किया।

चुनाव कार्यालय में पत्रकार वार्ता को का भी आयोजन किया गया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान सभी स्थानों पर पहुंचने पर कामरेड ओमप्रकाश का फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील को लेकर स्थानीय आदर्श नगर स्थित चुनाव कार्यालय में पत्रकार वार्ता को का भी आयोजन किया गया। जिसमें बतौर वक्ता सीपीएम राज्य सचिव कामरेड सुरेंद्र मलिक, पूर्व सचिव कामरेड इंद्रजीत, भिवानी विधानसभा मीडिया इंचार्ज मास्टर वजीर सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

कामरेड ओमप्रकाश का उद्देश्य लोगों को एकता के सूत्र में बांधते हुए क्षेत्र का विकास करना

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10  वर्षो तक प्रदेश की जनता को जाति व धर्म के नाम पर भटकाए रखा तथा विकास से दूर रखा। जिसके चलते आज भिवानी विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश विकास से महरूम है तथा हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध के मामले में अव्वल स्थानों पर गिना जाने लगा। उन्होंने कहा कि कामरेड ओमप्रकाश का उद्देश्य लोगों को एकता के सूत्र में बांधते हुए क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का उद्देश्य अपने मतदाता के विकास एवं क्षेत्र के उत्थान की सोच होनी चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि विकास कार्य करने की बजाए जनता को बरगलाने में माहिर है।

ऐसे में कामरेड ओमप्रकाश का उद्देश्य राजनीति का सही अर्थ जनता के समक्ष पेश करते हुए क्षेत्र का विकास करना है। जनसभाओं को संबोधित करते हुए कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि यदि भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हे मौका देकर विधानसभा में भेजती है तो वे इस विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भिवानी के बहल में भाजपा के पक्ष में किया प्रचार