(Bhiwani News) भिवानी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले पिछले 13 दिनों से लगातार कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघर्षरत्त है। इस दौरान उनकी सरकार से चार दौर की वार्ता भी हो चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने कंप्यूटर प्रोफशनल्ज की मांगों पर सहमति जताई, जबकि कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज लिखित में आश्वासन मांग रहे है। जो कि उन्हे नहीं दिया जा रहा।
ऐसे में सरकार के आला अधिकारियों की हठधर्मी व मनमानी रवैये के चलते कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज व सरकार में समझौता नहीं हो पा रहा है, जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में हड़ताल के 13वें दिन कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज ने प्रदेश भर के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर भाजपा के जिला अध्यक्षों को मांगपत्र सौंपा।
इसी कड़ी में भिवानी में कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज ने स्थानीय अनाज मंडी से प्रदर्शन शुरू करते हुए देवसर रोड़ पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड के निवास स्थान पर पहुंचे तथा वहां भाजपा जिला अध्यक्ष को मांगपत्र सौंपकर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की गुहार लगाई। इस मौके पर हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार, जिला महामंत्री गुरदीप सिंह ने कहा कि कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत्त है।
ऐसे में कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज के संघर्ष के आगे झुकते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2019 में पत्रकार वार्ता कर डीआईटीएस के तहत लगे सभी कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज पर सर्विस बाईलाज लागू करने सहित अन्य सभी जायज मांगें माने जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन पूर्व सीएम के आश्वासन के 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक वे अपनी मांगों के लिए सडक़ों पर भटकने को मजबूर है। ऐसे में अबकी बार कंप्यूटर प्रोफशनल्ज सरकार की झांसे में नहीं आएंगे तथा जब तक उन्हे लिखित में आश्वासन नहीं मिलेगा, अपने संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…