Bhiwani News : हरियाणा सरकार द्वारा मांगे पूरी ना करने पर कंप्यूटर लैब सहायकों में रोष, किए आंदोलन का आगाज

0
171
Computer lab assistants angry over Haryana government not fulfilling their demands
बैठक में मौजूद कर्मचारी।

(Bhiwani News) भिवानी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कंप्यूटर लैब सहायक वेलफेयर-00712 की जिला स्तरीय मीटिंग स्थानीय नेहरू पार्क में आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता कंप्यूटर लैब सहायक के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमजीत संडवा की तथा संचालन जिला प्रधान संदीप ने किया। इस मौके पर हरियाणा सरकार कंप्यूटर लैब सहायकों ने कहा कि सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही, इससे उनमें काफी  नाराजगी है तथा कंप्यूटर लैब सहायकों ने 13 जुलाई को करनाल के कर्ण पार्क में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री निवास की तरफ कूच करने का फैसला लिया है। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रेमजीत संडवा ने कहा कि प्रदेश भर के करीबन 2200 कंप्यूटर लैब सहायकों में सरकार के अनदेखे रवैये के चलते काफी निराशा है, क्योंकि सरकार जानबूझकर उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। जिसके विरोध में कंप्यूटर लैब सहायकों ने 13 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर लैब सहायकों को करनाल से मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला जी के द्वारा 25 जनवरी को मुख्यमंत्री जी से मिलवाने का लिखित में समय दिया गया था लेकिन आज तक मुख्यमंत्री जी से नहीं मिलवाया गया इसको लेकर भी कंप्यूटर लैब सहायकों में भारी रोष है।

2200 कम्प्यूटर लैब सहायक 13 को सडक़ों पर उतर करेंगे मुख्यमंत्री हाउस का घेराव : प्रेमजीत संडवा

इस मौके पर जिला प्रधान संदीप ने कहा कंप्यूटर लैब सहायक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले 13 वर्षों से कार्य कर रहे है और इस समय कम्प्यूटर लैब सहायकों का वेतन मात्र 12 हजार है। इतने कम वेतन में सरकार काम पूरा लेती है। उन्होंने कहा कि सरकार हर कार्य को डिजिटल करती जा रही तो सरकार के हर डिजिटल कार्य में कंप्यूटर लैब सहायक का योगदान है। कंप्यूटर लैब सहायक स्कूलों में एमआईएस से संबंधित, इलेक्शन से संबंधित और अन्य सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य करते है। शिक्षा विभाग के द्वारा हर साल 15 दिन सर्दी की छुट्टियों का वेतन और 30 दिन गर्मी की छुट्टियों का वेतन काट लिया जाता है।  उन्होंने कहा कि कंप्यूटर लैब सहायकों की मांग है कि गर्मी व सर्दी में होने वाली छुट्टियों का वेतन न काटा जाए, वेतन में सम्मानजनक वृद्धि की जाए, सालाना इंक्रीमेंट दिया जाए, मेडिकल सुविधा दी जाए और 58 साल ।

यह भी पढ़ें: Anant Ambani Radhika Merchant wedding:  गृह पूजा, संगीत नाइट, शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका की 

 यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन