Bhiwani News : मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं और परियोजनाओं को करें जल्द से जल्द पूरा : उपायुक्त महावीर कौशिक

0
115
Bhiwani News : मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं और परियोजनाओं को करें जल्द से जल्द पूरा : उपायुक्त महावीर कौशिक
उपायुक्त महावीर कौशिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए।

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में मुख्यमंत्री घोषणाओं के विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त महावीर कौशिक ने समीक्षा बैठक में विभागवार अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई विकास कार्यों की घोषणाओं से संबंधित व अन्य सभी प्रकार के अधूरे विकास कार्यों में तेजी लाएं तथा उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें।

मुख्यमंत्री द्वारा घोषित जिलेभर में चल रही विकास योजनाओं और परियोजनाओं की विधानसभा वाईज समीक्षा की

उपायुक्त महावीर कौशिक स्थानीय डीआरडीए सभागार में जिला के विभागाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार भी उपस्थित रहे। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित जिलेभर में चल रही विकास योजनाओं और परियोजनाओं की विधानसभा वाईज समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं और परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा विकास कार्यों में आने वाली रुकावटों का भी शीघ्र ही समाधान करें।

ताकि अधूरे पड़े विकास कार्यों को यथाशीघ्र पूरा किया जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि जिन घोषणाओं पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है, उनके टेंडर करवाकर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ आम नागरिक तक पहुंचाना प्रत्येक अधिकारी का नैतिक कर्तव्य बनता है।

डीसी ने एक-एक करके विभाग वार चल रही विकास परियोजनाओं और परियोजनाओं की एक-एक करके समीक्षा की तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में एसडीएम महेश कुमार, एचएसवीपी की प्रशासक विजया मलिक, सिविल सर्जन डॉ.रघुवीर शांडिल्य, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशिष मान, कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद, रोडवेज जिला महाप्रबंधक दीपक कुंडू,वैभव जैन, सुनील रंगा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : शिक्षा बोर्ड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप दक्षता आधारित मूल्यांकन विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन