- कहा, हरेक बच्चा ले प्रतियोगिताओं में हिस्सा
- बाल महोत्सव-2024 को लेकर कार्यक्रम आयोजित
(Bhiwani News) भिवानी। जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा स्थानीय बाल भवन में बाल महोत्सव-2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डीसी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान डीसी ने बाल भवन परिसर में पौधारोपण भी किया।
डीसी महावीर कौशिक ने बाल महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है। बच्चों में एक- दूसरे से आगे बढऩे की भावना होनी चाहिए, तभी वे उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बाल कल्याण परिषद द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेना चाहिए। जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के लिए जिला स्तरीय मंच प्रदान करके बच्चों को आगें बढने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। बाल कल्याण परिषद का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रतिभा को निखारना और उनको हुनरमंद बनाना है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश ने अपने संबोधन के माध्यम से बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा हर वर्ष बाल महोत्सव के अवसर पर बच्चों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कूलों से लगभग 850 बच्चों ने स्कैंचिग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, कैंडल डेकोरेशन, थाली पूजन/क्लस डेकोरेशन, समूह नृत्य में अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रो. पूनम वर्मा, रूपन कौशिक, सत्वेन्द्र चौहान, शालिनी सिंह, पूनम जोगपाल, कविता शर्मा, ममता, लविषा शर्मा, सुभाष चन्द्र ने निणार्यक मंडल की भूमिका निभाई। सहायक सुदेश कुमार ने स्टेज संचालन किया। इस दौरान कुमारी तृप्ति सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व विद्यार्थी तथा अभिभावक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : तांत्रिक के खिलाफ एफआईआर व चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की