Bhiwani News : सड़क सुरक्षा विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न स्कूलों के 172 विद्यार्थियों ने लिया भाग

0
113
Bhiwani News : सड़क सुरक्षा विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न स्कूलों के 172 विद्यार्थियों ने लिया भाग
सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित परीक्षा का निरीक्षण करती बीईओ।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता व सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को कम करना था। प्रतियोगिता का आयोजन तीन अलग-अलग स्तरों में किया गया जिसमें कुल 172 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना

लेवल-1 में कक्षा 3 से 5, लेवल-2 में कक्षा 6 से 8 तथा लेवल-3 में कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षा आयोजित करवाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी लोहारू विजय प्रभा व विद्यालय प्राचार्य पूनम श्योराण के साथ परीक्षा का निरीक्षण किया। विजय प्रभा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल परीक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों को जीवनभर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।

परीक्षा द्वारा चयनित प्रतिभागी छात्र जिला एवं क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। परिणाम की जानकारी देते हुए कमल शर्मा विज्ञान अध्यापक ने बताया कि लेवल-1 में प्रथम स्थान हार्दिक, शिव स्कूल फरटिया ताल, द्वितीय स्थान दक्ष स्कूल ढिगावा जाटान तथा तृतीय स्थान अभिषेक ने प्राप्त किया। लेवल-2 में ज्ञान कुंज स्कूल लोहारू की सृष्टि ने प्रथम, शिव स्कूल ढिग़ावा के यश व ज्ञानकुंज स्कूल की हिमांशी शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया।

विवेकानंद स्कूल लोहारू के अर्श शर्मा तृतीय रहे। लेवल-3 में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारू के हिमांशु ने व शिव स्कूल फरटिया ताल के मोहित ने प्रथम, व इसी स्कूल के सुभाष व विवेकानंद स्कूल के युवराज ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सर्वोदय पब्लिक स्कूल ढिगावा जाटान की भूमिका तथा एमडी स्कूल बरालु की सोनू ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर सुनीता, सुमित श्योराण, अनिल कटारिया, सोमबीर शास्त्री, कमल शर्मा, राजीव आर्य, राजेश, महेश, जगबीर, उमेद सिंह, बबीता रानी, रेनू शर्मा, नीरज शर्मा, राव ईश्वर, सुरेश कुमार, संजय, सुमेर आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाना में पहुंचे कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा