Bhiwani News : कमांडो अमित ने बाक्सिंग पुलिस गेम्स में जीता गोल्ड

0
165
Commando Amit won gold in boxing police games
पदक विजेता खिलाड़ी का स्वागत करते खेलप्रेमी।

(Bhiwani News ) भिवानी। हरियाणा पुलिस में कमांडो के पद पर कार्यरत व चौ. धर्मराज जाखड़ बाक्सिंग क्लब के मुक्केबाज अमित सिंह ने 63.5 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 12 से 14 जुलाई तक मधुबन में आयोजित 45वें हरियाणा बाक्सिंग पुलिस खेलों में अमित सिंह ने यह उपलब्धि हासिल की है। अमित सिंह के सम्मान में स्थानीय देव नगर स्थित चौ. धर्मराज जाखड़ बाक्सिंग क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष धर्मराज जाखड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी मुक्केबाज अमित सिंह का यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

अमित सिंह के कोच कुलदीप जाखड़ ने कहा कि अमित सिंह प्रतिभावान खिलाड़ी है। भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहेगा। इस अवसर पर अमित सिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला, इंस्पेक्टर जयप्रकाश, मस्ताना व सब इंस्पेक्टर मनीराम, ईएचसी तकदीर, कोच कुलदीप जाखड़, अपने पिता अशोक सिंह व अन्य परिजनों को दिया।

यह भी पढ़ें: Jind News : अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

 यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग

 यह भी पढ़ें: Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन