- विद्यार्थियों का सम्मान उनकी मेहनत और समर्पण को करता है मान्यता प्रदान : सीएमए संजय आर्य
(Bhiwani News) भिवानी। दि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) की दिसंबर-2024 में आयोजित करवाई गई फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम बीते दिनों घोषित किया गया। इस परीक्षा परिणाम में भिवानी चैप्टर से 88.23 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। उत्तीर्ण विद्यार्थी के सम्मान में रविवार को स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित एक निजी रेस्तरां में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) के भिवानी चैप्टर के चेयरमैन सीएमए संजय कुमार आर्य ने तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर सचिव सीएमए संदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष सीएमए रणदीप शर्मा, सदस्य सीएमए सोमी कुमार, दीपक वत्स पहुंचे।
सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया
दि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) के भिवानी चैप्टर के सचिव सीएमए संदीप शर्मा ने बताया कि दिसंबर-2024 में आयोजित करवाई गई फाउंडेशन परीक्षा में भिवानी चैप्टर से 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें 15 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें यश संजीव गोयल प्रथम, रिंकू द्वितीय तथा मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया इन सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।
आईसीएमएआई के भिवानी चैप्टर के चेयरमैन सीएमए संजय कुमार आर्य ने कहा कि सीएमए फाउंडेशन दिसंबर-2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का सम्मान न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण को मान्यता प्रदान करता है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने का भी माध्यम बनता है।
सम्मान समारोह के माध्यम से उनकी कड़ी मेहनत, त्याग और अनुशासन को स्वीकार किया जाता है। यह विद्यार्थियों को उनके प्रयासों का साकारात्मक परिणाम अनुभव करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर लोकेंद्र, पंकज, हर्ष गर्ग, हिमांशु शर्मा, आयुष, पुनीत, नितेश, पूनम, कार्तिक, शुभनीत, पंकज, अनूप भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जीवन में संघर्ष की प्रेरणा देता है महाराणा प्रताप का जीवन : डॉ . राजू मेहरा जताई