Bhiwani News : भिवानी में सीएम फ़्लाइंग की रेड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में की रेड

0
159
CM Flying Raid in Bhiwani
छापेमारी के दौरान जांच करते अधिकारी।

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी में सीएम फ्लाइंग की छापेमारियों का दो और लगातार जारी है। इसी कड़ी में वीरवार को टीम द्वारा भिवानी के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में रेड की। रेड के दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई यानी कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले।

2-3 कर्मचारी नहीं मिले मौके पर, मोबाइल संपर्क से कर्मचारियों को बुलाया

इसके साथ ही 2-3 कर्मचारी मोबाइल फोन से संपर्क करके बुलाए गए। टीम ने कार्यालय से जुड़ी समस्याओं और रिकॉर्ड को जांचा। इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गई। वहीं डेढ़ साल से कार्यालय के चक्कर काट रहे कुछ लोगों का काम मौके पर ही टीम ने करह्ववाया।

टीम ने करीब डेढ़ साल से ऑफिस में चक्कर काट रहे कुछ लोगों का मौके पर ही निपटारा करवाया

बता दें कि टीम द्वारा जांच में सीएम विंडो से जुड़ी 61 में से 47 शिकायतें अभी तक पेंडिंग पड़ी तो वहीं जनसंवाद से जुड़ी शिकायतें 14 में से सात शिकायतें बाकी हैं जिन्हें जल्द ही पूरा करने की बात अधिकारियों द्वारा कहीं जा रही है। टीम के निरीक्षण बारे जानकारी देते हुए एचएसवीपी डिप्टी सुप्रीटेंडेंट पप्पू राम बिश्रोई ने बताया कि आज सीएम फ़्लाइंग ने कार्यालय का निरीक्षण किया है। टीम को कुछ शिकायतें पेंडिंग मिली हैं, जिन्हें जल्द पूरा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास जो भी शिकायत आती है उन्हें सम्बंधित विभाग को भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पेंडिंग पड़ी शिकायतों को जल्द ही निपटारा होगा

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर में 3 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र