Bhiwani News : डोर टू डोर जन जागरूकता सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह संपन्न

0
109
Closing ceremony of seven day door to door public awareness camp concluded
सात दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर मौजूद अध्यापक एवं एनसीसी स्वयं सेवक।

(Bhiwani News ) भिवानी। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों को सामाजिक जीवन में प्रवेश करने के लिए प्रशिक्षित करते हुए उनमें अनुशासन के भाव को पैदा करती है। वास्तव में ये स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने का बेहतर माध्यम है यह बात वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक के अंतर्गत हनुमान ढाणी स्थित हनुमान बस्ती में प्राचार्य डा. संजय गोयल के नेतृत्व एवं एनएसएस इकाई-एक की प्रभारी डा. कामना कौशिक की देख रेख में चल रहे डोर टू डोर जन जागरूकता सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कही।

सात दिवसीय शिविर के पहले दिन नृत्य द्वारा सरकारी योजनाओं का संदेश दिया

उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण वातावरण में इस तरह के शिविर की बहुत सख्त जरूरत है डा. कामना कौशिक ने डोर टू डोर जन जागरूकता सात दिवसीय शिविर में सात दिनों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों के बारे में सदन को अवगत करवाते हुए बताया कि सात दिवसीय शिविर के पहले दिन नृत्य द्वारा सरकारी योजनाओं का संदेश दिया। दूसरे दिन सरकारी स्कूल एवं डोर टू डोर एल्बेंडाजोल टेबलेट वितरित की गई। तीसरे दिन एड्स कारण और रोकथाम विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

चौथे दिन साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पांचवे दिन जल बचाओ-जीवन बचाओ जागरूकता अभियान चलाया गया। छठे दिन प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। शिविर के समापन दिवस पर शहीदों को  देश भक्ति नारों के साथ एवं पुष्प वर्षा के साथ  श्रद्धांजलि समर्पित की गई।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के बीच कामरेड ओमप्रकाश का हुआ जोरदार स्वागत