Bhiwani News : स्वच्छता जीवन की सफलता की पहली सीढी : एसडीएम मनोज कुमार दलाल
(Bhiwani News) तोशाम। एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि स्वच्छता जीवन की सफलता की पहली सीढी है। जो विद्यार्थी जीवन में अनुशासन और स्वच्छता के नियम का पालन करेगा। वह विद्यार्थि निश्चित तौर पर जीवन में सफलता की उच्छाइयों को छूएगा। एसडीएम मनोज कुमार दलाल आज मंगलवार को उप मण्डल के गांव झावंरी खरकङी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विद्यार्थियों को विशेष स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित कर रहे थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच आंशु कुमारी ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में माखवान के सरपंच राजेश कुमार ने शिरकत की।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थि स्वच्छता और पौधारोपण अभियान में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें। एक पेड़ अपने माता-पिता के नाम पर लगाकर उसका पालन पोषण जरूर करें। ताकि वह पेड़ लोगों को फल और छाया देकर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार गत 24 जुलाई से 15 अगस्त 2024 तक ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई और पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, गावं में जहाॅ भी कूडे के ढेर है। उन सभी स्थानो की साफ-सफाई ग्राम पंचायतों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है , इस अभियान के दौरान स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रो, स्वयं सहायता समूहो, आशा वर्करों, एवं स्वच्छग्राहियों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता रैली स्वच्छता प्रतियोगिता, स्वच्छता चैपालों का आयोजन किया जा रहा है । जहां गलियों एवं तालाबों की साफ सफाई के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।
ग्राम पंचायते अपने परिक्षेत्र में बने हुए अमृत सरोवरों पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन कर रही हैं। एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि इस अभियान में गांव जल एवं स्वच्छता कमेटी की अहम् भागीदारी सुनिश्चित की गई है। एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि ग्रामीण आंचल में जलाशयों, कुओं, पेयजल सप्लाई से जुड़े नलों, हैंड पम्पों के आस पास साफ सफाई, सभी सार्वजनिक स्थानो की साफ सफाई सुरक्षित पीने का पानी, कूडे कर्कट का उचित निपटान करने के लिए लोगो को जागरुक किया जा रहा है। ग्राम सभाओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करते हुए जूट के थैलो को प्रयोग करने के लिए भी लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। स्कूल के प्राचार्य राजसिंह घनघस ने आए हुए सभी महानुभावों का गर्मजोशी से स्वागत किया। दीप प्रज्वलित कर स्वच्छता अभियान का और त्रिवेणी के पौधेरोपण करके पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के जिला कोर्डिनेटर सतीश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि राजपाल, मास्टर बलजीत सिंह, समुंद्र सिंह, अशोक कुमार, हरबन्स, अरविंद सिंह, डीपीई श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती गायत्री देवी, श्रीमती विद्या देवी, श्रीमती रेखा रानी, सनी, मन्जीत कुमार व रामदत्त उपस्थित रहे।