(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किशोरावस्था के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान बारे जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ लीना जैन ने विद्यालय की छात्राओं को किशोरावस्था तथा इस दौरान आने वाली समस्याओं बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी आने वाली समस्याओं के निवारण हेतु जानकारी
प्राचार्य पूनम श्योराण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य संबंधी स्वच्छता की जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का आधार है। लीगल लिट्रेसी क्लब संयोजक राजीव वत्स ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी आने वाली समस्याओं के निवारण हेतु जानकारी दी। डॉ लीना जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किशोर अवस्था में आने वाले परिवर्तन के लिए चिंता नहीं करनी चाहिए।
इन परिवर्तनों को सहज तरीके से लेना चाहिए। प्रवक्ता रचना सोनी ने छात्राओं को भोजन संबंधी स्वच्छता के लिए ध्यान देने पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ रमन जैन, प्रवक्ता उमेद सिंह, प्रवक्ता अनिल सैनी, प्रवक्ता राजीव आर्य, अन्नू देवी, सुनीता, राजेश कुमारी, रितु शर्मा, बबीता डीपीई, टीजीटी मुनेश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्वास्थ्य जांच शिविर के तहत पीएम श्री स्कूल ढिग़ावा के 232 विद्यार्थियों की जांच