- चौ० बंसीलाल कॉलेज लोहारू में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता स्वयंसेवक एवं समाजसेवी रामचंद्र स्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रामचंद्र स्वामी पिछले 10 वर्षों से स्वच्छता अभियान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।
रामचंद्र स्वामी ने महाविद्यालय परिसर में सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया
उन्होंने स्कूल, महाविद्यालय, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। कार्यक्रम के दौरान रामचंद्र स्वामी ने महाविद्यालय परिसर में सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएगा, तभी हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बन सकेगा। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने रामचंद्र स्वामी के अमूल्य योगदान के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा, स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है।
हमें इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वच्छता के इस पवित्र कार्य में आगे आकर योगदान देना चाहिए। इस दौरान डॉ. सुखवीर सिंह, डॉ. संदीप कुमार, पिंकी, सोनू सहित महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सड़क सुरक्षा विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न स्कूलों के 172 विद्यार्थियों ने लिया भाग