(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में भारत स्काउट एंड गाइड के अंतर्गत स्काउट एंड गाइड इंचार्ज आचार्या विजय लक्ष्मी शर्मा व रमेश बंसल के नेतृत्व में स्काउट एंड गाइड्स द्वारा विकास नगर के ग्रीन बेल्ट में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में गाइड्स डीओसी रितु परमार ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल आस-पास की सफाई करना ही नहीं है, अपितु सभी नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। प्राचार्य विमलेश आर्य ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करना है।
विद्यालय प्रशासक डा. शमशेर सिंह अहलावत ने आयोजकों को बधाई देते हुए कार्यक्रम की भूरि- भूरि सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि के कर-कमलों से विद्यालय के प्रांगण में आम के पौधें का रोपण भी करवाया गया।
यह भी पढ़ें : Jind News : जुलाना के गौशाला में अज्ञात कारणों से लगी आग