(Bhiwani News) भिवानी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार प्राधिकरण के  सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार ने सामान्य अस्पताल में स्थित नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण कर दाखिल मरीजों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी हासिल की और मरीजों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मरीजों को नशा छोडक़र अपनी जिदगी में आगे बढऩे और अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र की इंचार्ज को हिदायत देते हुए कहा कि वे केंद्र में दाखिल मरीजों के इलाज के साथ-साथ उनको नशा छोडऩे के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे नशा त्याग कर अपनी जिदगी में आगे बढ़ सकें। सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में हर उस व्यक्ति को नि:शुल्क कानूनी सहायता मिलती है, जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम हो या वे हवालाती, महिला, बच्चा, औद्योगिक श्रमिक, दिव्यांग, आदि-धर्मी व पिछड़ी जाति के अंतर्गत हो।

उन्होंने लोक अदालतों, स्थायी लोक अदालत मेडिएशन व कंसिलिएशन सेंटर के बारे में बताया। इस मौके पर नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र की इंचार्ज डा. नंदिनी लंबा और स्टाफ भी उपस्थित थे।

 

 

यह भी पढ़ें : Assembly Election Result 2024 : जींद में चार जगह खिला कमल तो जुलाना में जीती कांग्रेस