- लाल बहादुर शास्त्री की सादगी औश्र कर्तव्य पराणयता देशवासियों के लिए प्रेरणा : पार्षद संदीप तंवर
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय सेवा नगर साई बाबा जगदंबा प्रोपर्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की 59वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए मोदी विचार मंच के संस्थापक रोहताश वर्मा ने बताया कि इस मौके पर मोदी विचार मंच, रेल अंडरपास महापंचायत, सुधार समिति एवं श्याम बाग सभा के सदस्यों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जय जवान-जय किसान के नारे ने देशभर के किसानों और जवानों को प्रेरणा दी
कार्यक्रम के संयोजक प्रधान मनीष बंसल रहे। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि नगर परिषद वाईस चेयरपर्सन प्रतिनिधि एवं पार्षद संदीप तवंर, पार्षद शिवकुमार गोठवाल, पार्षद सूर्यकांत, अनिल कुमार पार्षद, प्रधान आरके चावला, ठा. कृष्ण सिंह परमार, कैप्टन राजेंद्र जांगड़ा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी, सत्यनिष्ठा एवं सेवा का प्रतीक है। उनके जय जवान-जय किसान के नारे ने देशभर के किसानों और जवानों को प्रेरणा दी।
आज हम सब विशेषकर युवा शक्ति उनके आदर्शो को आत्मसत कर देश को विकसित भारत बना सकते है। मुख्यअतिथि स संदीप तंवर ने कहा कि लाईनपार क्षेत्र के विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे है। क्षेत्र को विकास के कार्यो में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।
नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप क्षेत्र का विशेष ध्यान रखते है। पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट लगवा दी गई है, गलियों एवं सडक़ों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। दिनोद रोड़ एवं सेवा नगर रोड़ निर्माण कार्य कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य हनुमान जोहड़ी मंदिर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन