(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में एडीसी मुनीष नागपाल की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी गई। इस दौरान उन्होंने शिकायतें सुनी और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस को प्रात:10 से 12 बजे तक समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
अधिकारियों को समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
एडीसी श्री नागपाल ने नागरिकों की गली में अवैध कब्जा, पीपीपी, सामाजिक पेंशन, पुलिस आदि से संबंधित शिकायतें सुनी। उन्होंने समाधान शिविर में आई शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता के साथ निपटाए। योजनाओं का लाभ लेने व अन्य मूलभूत सुविधाओं को प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाता है।
समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मोनिर्टिंग कर रहे हैं। समाधान शिविर में डीडीपीओ आशीष मान, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी व फरियादी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गांव की महिलाओं को राष्ट्रपति भवन की सैर कराएगी भिवानी की बेटी सुलेखा कटारिया