Bhiwani News : भिवानी के जिला के नागरिक नि:शुल्क देखेंगे जादू के अनोखे करतब

0
180
Citizens of Bhiwani district will be able to see unique magic tricks for free
विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए।

(Bhiwani News) भिवानी। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित विश्वविख्यात महान जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि जादू एक शुद्ध कला है। जादू शो को पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है। यह जादू इंसान का मनोरंजन करने के साथ-साथ मानसिक परेशानी से बाहर निकालता है और अंधविश्वास को दूर करता है। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में उनको प्रदेशभर के सभी जिलों में जादू के शो करने का अवसर मिला है। छोटी काशी व मिनी क्यूबा भिवानी में पांचवी बार जादू की कला दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है। जादूगर सम्राट शंकर भिवानी में जादू शो के आयोजन को लेकर बुधवार को भिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

पत्रकार वार्ता में जादूगर सम्राट शंकर ने बताया कि भिवानी शहर स्थित राजीव गांधी महिला महाविद्यालय के सभागार में 25 से 28 जुलाई तक जादू शो किए जाएंगे। विधायक घनश्याम सर्राफ वीरवार दोपहर एक बजे मैजिक शो का शुभारंभ करेंगे। प्रतिदिन दो शो आयोजित किए जाएंगे, पहला शो दोपहर एक बजे व दूसरा शो शाम 7 बजे शुरु होगा। जादू शो देखने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी, जादू शो बिल्कुल नि:शुल्क होगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का ये बहुत ही सराहनीय कदम है कि वह सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के सौजन्य से प्रदेश में जादूगरी के कार्यक्रम आयोजित करवा रही है। इससे जादू कला का प्रचार प्रसार होने के साथ-साथ जादू कला जीवंत भी रहती है। जादू की कला को विकसित करने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि वे लगभग 30 हजार से अधिक जादू के शो कर चुके हैं, जिनमें से 20 हजार शो चैरिटी के लिए किए हैं।

जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि जादू कोई अंध विश्वास नहीं है, बल्कि एक शुद्ध कला है। जादू शो पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चे व बड़े सब हर पल मोबाईल व टीवी देखते रहते हैं। इससे किसी न किसी स्तर पर मन की शांति जरूर भंग होती है। लोगों को जादू की कला को देखना चाहिए, यह कोई अंधविश्वास नही है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम कर्मियों ने की पैन डाउन स्ट्राइक

 यह भी पढ़ें:Bhiwani News : जागरूकता व सावधानी से ही किया जा सकता है टीबी को नियंत्रित: डॉ . गौरव