Bhiwani News : चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में प्रतिभा खोज समारोह का आयोजन

0
118
Chouhan. Talent search function organized in Bansilal Government College
प्रतिभा खोज समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसडीएम।
  • जीवन की सफलता आज के प्रयासों पर करती है निर्भर: एसडीएम

(Bhiwani News ) लोहारू। स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को प्रतिभा खोज समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम मनोज दलाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईओ विजय प्रभा भी मौजूद रहीं। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर एसडीएम ने पौधा लगाकर समारोह का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कभी हार न मानें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता आपके आज के प्रयासों पर निर्भर करती है। कभी हार न मानें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। प्रतिभा खोज के महत्व पर बल देते हुए कहा कि हर व्यक्ति में एक विशेष प्रतिभा छिपी होती है, और ऐसे मंच उसे निखारने में सहायक होते हैं। यह समारोह न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि छिपी क्षमताओं को बाहर लाने का अवसर भी प्रदान करता है।

जीवन में सफलता तभी मिलती है जब हम अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन्हें अपनी ताकत में बदलते हैं। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मुख्य अतिथि के जीवन की प्रेरणादायक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एसडीएम मनोज दलाल का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है, जिससे हम यह सीख सकते हैं कि दृढ़ निश्चय और समर्पण के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

समारोह में प्रोफेसर सुखबीर सिंह, अनिरुद्ध पुनिया, विजय कुमार, डॉ. बजरंग, डॉ. उमेद कुमार, सुनील गोदारा, डॉ. अशोक कुमार, विरेंद्र सिंह, रमेश कुमार, डॉ. अंजू, संगम, अभिता विनोद सहित कई प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कर्मचारी, अधिकारी और विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करें सभी मतदाता : उपायुक्त मनदीप कौर