Bhiwani News : चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में प्रभावशाली संचार कौशल पर कार्यशाला आयोजित

0
83
Choudhary. Workshop on effective communication skills organized at Bansilal Government College
संचार कौशल पर कार्यशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आयुष शर्मा।
  • संचारक बनने के लिए स्पष्टता व आत्मविश्वास जरूरी: शर्मा

(Bhiwani News) लोहारू। शुक्रवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में संचार कौशल पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों में प्रभावशाली संचार के महत्व को बढ़ावा देना था ताकि वे अपने जीवन और करियर में सफलता प्राप्त कर सकें। स्किल शास्त्र स्टार्टअप के संस्थापक आयुष शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए प्रभावशाली संचार कौशल के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण पहलुओं को विस्तार से समझाया।

एक अच्छा संचारक बनने के लिए स्पष्टता, आत्मविश्वास और सुनने की क्षमता का होना आवश्यक

कार्यशाला ने छात्रों को संचार कौशल की महत्ता का बोध कराया और उन्हें इसे अपने जीवन में शामिल करने का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने बताया कि एक अच्छा संचारक बनने के लिए स्पष्टता, आत्मविश्वास और सुनने की क्षमता का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संवाद केवल शब्दों तक सीमित नहीं होता, बल्कि इसमें चेहरे के भाव, शरीर की भाषा और आवाज का उतार-चढ़ाव भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शर्मा ने यह भी बताया कि संचार कौशल की सहायता से व्यक्ति अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकता है और कठिन स्थितियों में भी अपने दृष्टिकोण को सटीकता से रख सकता है।

प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल शैक्षिक ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है। संचार कौशल नौकरी में सफल होने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से व्यक्ति अन्य लोगों के साथ सकारात्मक संबंध बना सकता है और बेहतर टीम कार्य में योगदान दे सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुखबीर सिंह, डॉ. अजय वशिष्ठ, अनिरूद्ध पुनिया, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. अशोक कुमार, दिनेश, डॉ. नीलम, डॉ. मंजू आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान