Bhiwani News : चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में नशा जागरूकता एवं एड्स जागरूकता रैली का आयोजन

0
58
Bhiwani News : चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में नशा जागरूकता एवं एड्स जागरूकता रैली का आयोजन
लोहारू के चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में नशा जागरूकता एवं एड्स जागरूकता रैली के दौरान उपस्थित विद्यार्थी।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय चौ.बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को यूथ रेडक्रॉस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नशा जागरूकता एवं एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ. उमेद कुमार ने की। प्राचार्य डॉ. उमेद कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जो केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करती है।

विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए। एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना भी आज के समय की महत्ती आवश्यकता है, ताकि लोग इसके प्रति सतर्क रहें और गलत धारणाओं से बचें।

रेड रिबन क्लब की संयोजक श्रीमती पिंकी ने कहा, रेड रिबन क्लब युवाओं को न केवल एड्स जैसे मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए काम करता है, बल्कि जीवन के सकारात्मक पहलुओं को अपनाने और नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करता है।

यह रैली हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है, जो विद्यार्थियों और समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए आयोजित की गई है। रैली में विद्यार्थियों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से शहर में नशा और एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर श्रीमती पिंकी, श्रीमती सोनू, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. पूनम सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में बिजली निगम, अस्पताल परिसर में लगे बिजली के पोल व केबल को करवाया दुरूस्त