Bhiwani News : हनुमान जोहड़ी मंदिर में एक ही समय पर 1100 बच्चों के गीता के श्लोक से गूंजी छोटी कांशी

0
92
Bhiwani News : हनुमान जोहड़ी मंदिर में एक ही समय पर 1100 बच्चों के गीता के श्लोक से गूंजी छोटी कांशी
एक साथ गीता श्लोक का उच्चारण करते विद्यार्थी।
  • जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन प्रदान करते है गीता के श्लोक : महंत चरणदा महाराज

(Bhiwani News) भिवानी। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए गए 51 दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रमों का समापन बुधवार के एक साथ एक मिनट के गीता श्लोक के उच्चारण से हुआ। इस दौरान स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में विभिन्न स्कूलों के करीबन 1100 बच्चों द्वारा एक ही समय पर एक मिनट तक गीता के श्लोक उच्चारित किए गए, जिससे छोटी काशी भिवानी गीता के श्लोक से गूंज उठी।

एक मिनट तक एक साथ गीता के श्लोक उच्चारित किए

कार्यक्रम में सान्निध्य हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। इस बारे में जानकारी देते हुए पुजारी ध्यानदास महाराज, समाजसेवी रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने कहा कि 51 दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रम के समापन पर न्यू इंडिया हाई स्कूल, भारत शिक्षा सदन, जीपीएस हनुमान ढ़ाणी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी हनुमान के करीबन 1100 विद्यार्थी मंदिर परिसर में पहुंचे तथा मंदिर के स्वामी विवेकानंद सभागार में एक मिनट तक एक साथ गीता के श्लोक उच्चारित किए।

मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि गीता जयंती पर गीता के श्लोकों का महत्व समझना अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि गीता के श्लोक जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उदाहरण के लिए, कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन हमें यह सिखाता है कि हमें अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। यह श्लोक हमें निष्काम कर्म का महत्व बताता है और तनाव मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विश्व शांति और मानवाधिकार पुस्तक का हुआ विमोचन