Bhiwani News : वैश्य मॉडल स्कूल में बाल महोत्सव का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाया अद्भुत कौशल

0
173
Children's festival organized in Vaish Model School
वैश्य मॉडल स्कूल में बाल महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल स्टाफ व प्रबंधकारिणी समिति सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित बाल महोत्सव ने विद्यार्थियों के कौशल और रचनात्मकता को एक नई पहचान दी। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने इस आयोजन का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने कामना की कि विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। ट्रस्ट के पदाधिकारी घनश्याम दास सर्राफ, पवन कुमार बुवानी वाला, विजय किशन अग्रवाल, सुंदर लाल अग्रवाल, श्रीमती मधु बुवानी वाला, श्रीमती मंजू बाला सर्राफ सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम की गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत

कार्यक्रम की गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। विद्यार्थियों ने पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी और बॉलीवुड नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कविता पाठ, भजन, फैंसी ड्रेस और नुक्कड़ नाटकों ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों से खूब सराहना पाई। गेम्स जोन में बैलेंसिंग बैलून, ग्लास पिरामिड, बजर गेम और टिक टैक टो जैसी गतिविधियों में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। फूड प्लाजा जोन में पानी पुरी, दही भल्ला, स्वीट कॉर्न चाट और ठंडाई जैसे व्यंजनों का खूब आनंद लिया गया।

किड्स जोन में एडवेंचर टायर वॉल, पंचिंग बैग, और आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। ग्रामीण परिवेश और कार्टून आकृतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। महासचिव पवन बुवानी वाला ने कहा कि खेल और मनोरंजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। प्राचार्या श्रीमती कमला गुरेजा ने सफल आयोजन के लिए छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया। मेले में लगभग सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्साह से भरे इस आयोजन का समापन विद्यार्थियों और दर्शकों की वाहवाही के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत