Bhiwani News : नंदगांव सरकारी स्कूल के बच्चों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते गोल्ड व सिल्वर

0
211
Bhiwani News : नंदगांव सरकारी स्कूल के बच्चों ने कराटे प्रतियोगिता में जीते गोल्ड व सिल्वर
पदक विजेता खिलाड़ी का स्वागत करते स्कूल स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के सरकारी स्कूल नंदगांव के तीन बच्चों ने यूपी के गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण व रजत पदक जीते। विद्यालय के प्रवक्ता शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि जहां खुशप्रीत व आयुष ने गोल्ड मेडल जीते, वहीं अरमान ने सिल्वर मेडल जीता।

विद्यालय से हर वर्ष अनेक बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हैं

इनको प्रशिक्षण देने वाले मनोज पीटीआई ने बताया कि हम विद्यालय से हर वर्ष अनेक बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हैं और बच्चे हर बार कोई न कोई मेडल लाकर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन करते हैं।

सभी विजेताओं को स्टाफ सदस्यों द्वारा सुबह प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जयनारायण ने तीनों विजेताओं को बधाई संदेश दिया व पढ़ाई के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान प्रवक्ता नफे सिंह सांगवान, सतीश कुमार यादव, डा. बीना यादव, सुनील कुमार वर्मा, राजेश कुमार, भागमती, कृष्ण कुमार, गुणपाल सांगवान, अमित यादव, जोगिंद्र शर्मा, राजकुमार, अजीत रानीवाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भूपेंद्र कुलडिय़ा ने जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर, 59 यूनिट रक्त किया एकत्रित