Bhiwani News : वैश्य इंटरनेशनल स्कूल भिवानी में बच्चों ने धूम -धाम और उत्साह से मनाया क्रिसमस पर्व

0
105
Bhiwani News : वैश्य इंटरनेशनल स्कूल भिवानी में बच्चों ने धूम -धाम और उत्साह से मनाया क्रिसमस पर्व
वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में क्रिसमस पर आयोजित गतिविधियों में भाग लेते विद्यार्थी।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में क्रिसमस पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने सेंटा की वेशभूषा में नाटक, नृत्य, गीत गायन, सेंटा बॉल मेकिंग, ट्री सजा आदि गतिविधियों को पेश कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

छात्राओं ने कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग व कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

इसमें छात्रों ने सजावटी सामानों के माध्यम से क्रिसमस ट्री को सजाया। इसी के साथ छात्राओं ने कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग व कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य डा. करतार सिंह जाखड़ ने छात्रों को संबोधित करते हुए क्रिसमस पर्व के महत्व का उल्लेख किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

कक्षा सातवीं से कामाख्या ने क्रिसमस गीत की शानदार प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को टाफी व चिप्स वितरित किए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण व छात्र गण मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य ने समस्त विद्यालय परिवार व छात्रों को क्रिसमस डे की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाजपा कार्यालय में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया सुशासन दिवस