Bhiwani News : मुख्यमंत्री 25 अगस्त को लोहारू की अनाज मंडी में करेंगे जनसभा को संबोधित: जेपी दलाल

0
123
Chief Minister will address a public meeting at Loharu's grain market on August 25: JP Dalal
लोहारू में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते वित्त मंत्री जेपी दलाल।
  •  प्रत्येक कार्यकर्ता खुद उम्मीदवार बनकर लड़े चुनाव, भारी बहुमत से कमल को बनाएं विजय : जेपी दलाल 
(Bhiwani News ) लोहारू। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास करवाया है तथा हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू की अनाज मंडी में 25 अगस्त को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का न्यौता भी दिया। उन्होंने कहा कि लोहारू में आयोजित यह रैली एक ऐतिहासिक व रिकॉर्ड तोड़ रैली होगी। उन्होंने कहा कि भिवानी जिले की चौधर को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता खुद उम्मीदवार समझकर चुनाव लड़े और भारी बहुत से कमल को विजय बनाएं ताकि क्षेत्र में और अधिक विकास करवाया जा सके। वित्त मंत्री जेपी दलाल मंगलवार को लोहारू विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
वित मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि क्षेत्र में बिजली ,पानी, सडक़े, शिक्षा, चिकित्सा, ग्रामीण विकास ,कृषि आदि की नई-नई योजनाएं लागू कर हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है। हर वर्ग की खुशहाली के लिए योजनाएं लागू की हैं। भाजपा सरकार ने हर वर्ग के हित में  योजनाएं लागू की हैं इसलिए आज भाजपा के पक्ष में पूरे देश के हर मतदाता में उत्साह और जोश है। उन्होंने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता भाई भतीजावाद से स्वार्थ सिद्ध करने को लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।आज हर वर्ग व देश की खुशहाली और प्रगति के लिए प्रदेश की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और भरी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।  कांग्रेस राज में भाई भतीजा वाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। कांग्रेसी नेता पद प्राप्त करने और अपने घर भरने के लिए प्रयासरत रहते हैं। जनता की भलाई से उन्हे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान को पूरा भाव मिला,  समय पर बीज, खाद और बिजली मिली है। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे और रिकार्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी  को जीताकर विधानसभा में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना नेता है न नीति है। भाजपा सरकार के कामों को देखकर कांग्रेस बौखला गई है। कांग्रेस की बौखलाहट है कि भाजपा ने 10 साल में इतना काम कैसे कर दिया जबकि कांग्रेस 55 साल में नहीं कर पाई।

लोहारू में आयोजित यह रैली क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक रैली होगी

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने 25 अगस्त को लोहारू के अनाज मंडी में मुख्य्मंत्री की रैली के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस रैली के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। लोहारू में आयोजित यह रैली क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक रैली होगी। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को अनाज मंडी ग्राउंड छोटा पड़ेगा तथा हजारों की संख्या में भीड़ होगी। दलाल ने कहा कि लोकप्रिय नेता मुख्यमंत्री की रैली में आने वाले किसी भी कार्यकर्ता को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। पेयजल, बैठने पार्किंग आदि की सही व्यवस्था की जाए। महिलाओं और पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जाए। प्रेस गैलरी स्थापित की जाए। लोगो के मनोरंजन के लिए आने वाले प्रसिद्ध कलाकारों के लिए अलग से मंच बनाया जाए। वीवीआईपी तथा वीआइपी अलग-अलग मंच बनाए जाएं।
इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।