Bhiwani News : नकल एक सामाजिक बुराई, इससे बच्चों का भविष्य होता है अंधकारमय: एसडीएम

0
67
Bhiwani News : नकल एक सामाजिक बुराई, इससे बच्चों का भविष्य होता है अंधकारमय: एसडीएम
लोहारू के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते एसडीएम मनोज दलाल।
  • एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

(Bhiwani News) लोहारू। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं को नकल रहित एवं बिना बाहरी हस्तक्षेप से संचालित करने के लिए उपायुक्त महावीर कौशिक के निर्देश पर एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने सोमवार को उपमंडल के विभिन्न गांवों में स्थापित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों में तैनात अधिकारियों तथा संबंधित गांव के जनप्रतिनिधियों से कहा कि नकल एक सामाजिक बुराई है, इससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है।

परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

इसलिए नकल जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने तथा नकल रहित व बिना बाह्य हस्तक्षेप के परीक्षाएं संचालित करने में अपना योगदान देना चाहिए। एसडीएम ने सोमवार को गांव गिगनाऊ, ढिग़ावा, चैहड़ कलां, कुडल तथा बहल के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक माहौल में नकल रहित परीक्षाएं संचालित होते पाई गई। एसडीएम ने सभी केंद्र अधीक्षक, मुख्य परीक्षा नियंत्रक और सरपंचों को नकल करने वाले व करवाने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। इस दौरान श्याम सुंदर सांगवान सहित कई अधिकारी उनके साथ रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : खाटू श्याम बाबा का विश्व प्रसिद्ध फाल्गुनी लक्खी मेला शुरू, श्याममय हुआ लोहारू क्षेत्र