Bhiwani News : चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने अंतर विश्वविद्यालय युवा समारोह में रनर अप का खिताब जीता

0
111
Bhiwani News : चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने अंतर विश्वविद्यालय युवा समारोह में रनर अप का खिताब जीता
अंतर विश्वविद्यालय युवा समारोह भाग लेने वाले विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों व विजेताओं के साथ कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी, कुलसचिव डॉ भावना शर्मा और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो सुरेश मलिक।
  • उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा के बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिलता है : कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी

(Bhiwani News) भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने सफलता के ताज में एक और नगीना जड़ते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली (महेंद्रगढ़) में 09 व 10 मार्च को आयोजित अंतर विश्वविद्यालय युवा समारोह में रनर अप का खिताब हासिल किया। विश्वविद्यालय ने कुल 22 विधाओं में प्रतिभागिता करते हुए 18 विधाओं में पुरस्कार हासिल किए। विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों व विजेताओं को कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी,कुलसचिव डॉ भावना शर्मा और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो सुरेश मलिक ने बधाई दी है।

प्रतियोगिताओं में भागीदारी से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है

इस अवसर पर कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने कहा कि इस तरह की उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा के बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है।

कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया । कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी एवं कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो सुरेश मलिक ने कहा कि अल्प समय में ही विश्वविद्यालय ने सांस्कृतिक गतिविधियों में अपना परचम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लहराया है जोकि काबिले तारीफ है।

कुल 18 विधाओं में प्रथम स्थान हासिल किया।

गौरतलब होगा कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी ने कुलपति दीप्ति धर्माणी की अगुवाई में नुक्कड़ नाटक,माइम, मिमिक्री,ग्रुप सॉन्ग इंडियन व वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो में प्रथम स्थान हरयाणवी स्कीट,गजल, वेस्टर्न वोकल सोलो, अंग्रेजी कविता,मेंहदी व क्ले मॉडलिंग में द्वितीय स्थान और ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न,क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट प्रकाशन,क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट नॉन प्रकशन,डिबेट,हिंदी कविता,रंगोली व पोस्टर मेकिंग में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कुल 18 विधाओं में प्रथम स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि इस अंतर विश्वविद्यालय युवा समारोह में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व वैश्य महाविद्यालय,आदर्श महाविद्यालय,एम एन एस राजकीय महाविद्यालय, राजकीय शिक्षण महाविद्यालय भिवानी और विश्विद्यालय शिक्षण विभागों के विद्यार्थियों ने किया। इस सांस्कृतिक टीम का मार्गदर्शन कल्याण विभाग की निर्देशिका डॉ सोनल शेखावत सहित साथ गए टीम मैनेजरों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डीन अकादमिक प्रो डीके मदान,वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल,वैश्य महाविद्यालय की कल्चरल सेल के कन्वीनर डॉ हरिकेश पंघाल,राजकीय शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वेदप्रकाश,प्रो मुकेश,युवा कल्याण विभाग के सुपरवाइजर ज्ञानेंद्र कुमार, रविन्द्र शर्मा,शुभम व ऊषा सहित सभी विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा वार्षिक फाग महोत्सव का आयोजन