Bhiwani News : तोशाम विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बदलाव करना जरूरी : शशीरंजन परमार

0
92
शशीरंजन परमार का स्वागत करते ग्रामीण।
शशीरंजन परमार का स्वागत करते ग्रामीण।
  • तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवार का अनेक गांवों में हुआ जोरदार स्वागत

(Bhiwani News) भिवानी। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवार शशीरंजन परमार ने रविवार को गांव झांवरी, ढ़ाणी सरल, मिरान, ढ़ाणी मिरान, खावा, सिंढ़ाण, भेरा, जैनावास, ईशरवाल, बुसान, देवराला, धारण, तोशाम आदि गांवों का दौरा किया।

इस दौरान गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने शशीरंजन परमार का पगड़ी एवं फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा रिकॉर्ड मतों से जिताकर विधानसभा भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान मिरान में लड्डुओं व केलों से, गांव खावा में लड्डुओं से तथा गांव ईशरवाल में केलों से शशीरंजन परमार को तौलकर उनका समर्थन किया। गांव मिरान में फूल बरसाते हुए शशीरंजन परमार को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।

इस दौरान शशीरंजन परमार ने बाबा श्याम के निर्माणाधीन मंदिर व गांव के मुख्य मंदिर में पहुंचकर आर्शीवाद लिया तथा शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। जनसभाओं को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी शशीरंजन परमार ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों के घमंड व अनदेखी के कारण तोशाम विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पीछे रह गया। ऐसे में यदि तोशाम विधानसभा का विकास करना है तो बदलाव करना होगा।

उन्होंने कहा कि यदि यहां की जनता उन्हे इस बार मौका देती है तो वे विश्वास दिलाते है इस विधानसभा क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल, सडक़ सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर कर तोशाम विधानसभा को विकास के मामले में अव्वल स्थान पर लाया जाएगा। परमार ने लोगों से अपील की कि पांच अक्टूबर को गैस सिलेंडर के सामने वाला बटन दबाकर उन्हे भारी मतों से विजयी बनाए।

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : कामरेड ओमप्रकाश के जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी तेजी