(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा राज्य भारत स्काउट गाइड के सचिव के निर्देशानुसार स्काउट के जनक लार्ड बेडेन पावेल की जयंती शनिवार को स्थानीय जाट धर्मशाला के सामने स्थित हरियाणा राज्य भारत स्काउट गाइड की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप कार्यालय में चिंतन दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण गौड़ ने की तथा मंच का संचालन असिस्टेंट ग्रुप लीडर अमित कुमार व श्रीमहावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य एवं गाइड एवं रेंजर कैप्टन पुष्पा देवी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत निर्देशानुसार स्काउट के जनक लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुई। इसके उपरांत उपस्थित सभी ने कार्यालय में पौधारोपण किया तथा सफाई अभियान भी चलाया।

स्काउट्स एंड गाइड्स ने पौधा रोपित कर की दो दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत

इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के ग्रुप कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण गौड़ व ग्रुप लीडर सागर ने बताया कि लार्ड बेडेन पावेल की जयंती पर दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का भी आगाज किया गया, जिसके तहत स्वच्छता अभियान चलाया तथा पौधों भी रोपित किया। ताकि लोगों को स्वच्छता वातावरण के बारे जागरूक किया जा सकें। उन्होंने कहा कि रॉबर्ट स्टीफेंसन स्माइथ बेडेन पावेल का जन्म 22 फरवरी 1857 को हुआ था।

वे एक ब्रिटिश सेना अधिकारी थे, लेकिन उनकी असली पहचान स्काउटिंग आंदोलन के संस्थापक के रूप में है। उन्होंने 1907 में पहला स्काउट शिविर आयोजित किया, जिससे विश्व स्काउट आंदोलन की शुरुआत हुई। उनकी जयंती को विश्व स्काउट दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन दुनियाभर के स्काउट्स उनके योगदान को याद करते है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स