Bhiwani News : मेधावी विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों के सम्मान में समारोह आयोजित

0
98
Ceremony organized in honor of meritorious students and social workers
सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करते। 
  • समारोह में स्वर्णकार समाज के 64 मेधावी विद्यार्थियों एवं 24 सदस्यों को किया गया सम्मानित

(Bhiwani News) भिवानी। स्वर्णकार सेवा परिषद भिवानी द्वारा रविवार को स्थानीय पतराम गेट स्थित फूला देवी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व  विधि प्रो. एवं समाजसेवी डा. सुंदर सिंह शीलवंत एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर्यावरण प्रेमी केके वर्मा ने शिरकत की तथा प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला भर से सभी सोनी समाज के सम्मानित लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान हरिचरण वर्मा, उपप्रधान अशोक कुमार वर्मा व महासचिव अधिवक्ता कुलदीप सोनी ने बताया कि समारोह में 10वीं व 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक तथा स्नातक व स्नातकोत्तर में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले जिला भर के 64 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज में शिक्षा, पर्यावरण, ज्योतिष, रक्तदान, आयुर्वेद और समाज के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य करने वाले संस्था के 14 सदस्यों को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा समाज के 10 विशेष सम्मानित सदस्यों को भी स्मृति चिह्न देकर स्वर्णकार सेवा परिषद् द्वारा सम्मानित किया। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 25 बच्चों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथिगण ने कहा कि समाज उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रमों से एक तरफ जहां प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होता है तो वही दूसरी तरफ अन्य युवाओं को सराहनीय कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : किसान के बीच आकर भी किसानो को बोनस देने के मामले में चुप्पी साध गए सीएम : कादियान