Bhiwani News : वार्ड नंबर-2 के सैक्टर-13 में दो करोड़ की लागत से किया जा रहा है सीसी रोड़ का निर्माण

0
65
Bhiwani News : वार्ड नंबर-2 के सैक्टर-13 में दो करोड़ की लागत से किया जा रहा है सीसी रोड़ का निर्माण
निर्माण कार्य का निरीक्षण करते नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप व पार्षद।
  • कार्य का नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप, पार्षद संदीप यादव व सुभाष तंवर ने किया निरीक्षण
  • सीसी रोड़ बनने से बार-बार सडक़ टूटने की समस्या से मिलेगी निजात : पार्षद सुभाष यादव

(Bhiwani News) भिवानी। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए भिवानी नगर परिषद प्रतिबद्ध है तथा आमजन की सुविधा अनुसार विकास कार्यो को प्राथमिकता व तेजी से किए जा रहे है। इसी कड़ी में अब वार्ड नंबर-2 के सैक्टर-13 में करीबन दो करोड़ रूपये की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण किया जा रहा है, जिसका फिलहाल करीबन 10 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

निरीक्षण किया तथा कार्य के गुणवत्ता की जांच की

सडक़ निर्माण के कार्य का शुक्रवार को भिवानी नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप एवं वार्ड नंबर-2 के पार्षद संदीप यादव, पार्षद सुभाष तंवर ने निरीक्षण किया तथा कार्य के गुणवत्ता की जांच की। वही सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे भिवानी नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि सैक्टर-13 के प्रमुख रोड़ थे, जो कि काफी वर्षो से खस्ताहाल थे उन सभी को दोबारा से बनाया जा रहा है, ताकि आमजन को राहत मिल सकें।

उन्होंने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य में बरती जा रही गुणवत्ता की जांच की है तथा नागरिकों से भी बात की है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य नागरिकों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ गुणवत्तापरक कार्य करवाना है। उन्होंने बताया कि पार्किंग, बरसाती पानी की निकासी का कार्य सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने कहा कि भिवानी नगर परिषद शहर के विकास कार्यो को लेकर प्रतिबद्ध है तथा आमजन द्वारा समस्याएं अवगत करवाने पर जल्द से जल्द समाधान करवाने का प्रयास किया जाता है।

पूरे वार्ड में पूरी तेज गति से विकास कार्य जारी

वार्ड नंबर-2 के पार्षद संदीप यादव ने कहा कि पूरे वार्ड में पूरी तेज गति से विकास कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि ये चार रोड़ है, जिसमें पीर वाला व कम्यूनिटी सैंटर के पीछे वाली रोड़ सहित चार सडक़ मार्गो के निर्माण का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि यह रोड़ सीसी का बन रहा है, जिसमें पहले चरण का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां पर पीर बाबा की पार्किंग भी बननी है तथा बरसाती पानी की निकासी की लाईन कार्य भी यहां पर प्रगति है। पार्षद ने कहा कि पहले 3 से 4 इंच तक का पीसीसी का कार्य होता है, जिसके बाद 8 इंच का सीसी का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि यहां पर पानी की समस्या थी, जिसके कारण तारकोल से बना रोड़ बार-बार टूट जाता था, लेकिन सीसी का रोड़ बनाया जा रहा है, जिससे रोड़ टूटने की समस्या से निजात मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन