- शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है सीबीएलयू : प्रो. सुरेश मलिक
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी की अगुवाई एवं डा. भावना शर्मा के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। इसी कड़ी में अब डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं डायरेक्टर स्पोर्ट्स प्रोफेसर सुरेश कुमार मलिक के संयोजन में विश्वविद्यालय की महिला हैंडबॉल टीम ने उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए सीबीएलयू के इतिहास में एक और उपलब्धि जोडऩे का काम किया है।
यह प्रतियोगिता 28 फरवरी से 3 मार्च तक चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई थी। सीबीएलयू की महिला हैंडबॉल टीम की उपलब्धि पर ना केवल सीबीएलयू, बल्कि समस्त भिवानी व दादरी जिला के खेल प्रेमियों में खुशी है। सीबीएलयू की हैंडबॉल टीम के कोच मनजीत ढाडा ने बताया की नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 28- 20 के अंतर से हराकर अंतिम चार टीम में जगह बनाई और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई किया।
सीबीएलयू टीम ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 17-12 के अंतर हराकर मैच जीता
इसी कड़ी में सीबीएलयू टीम ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 17-12 के अंतर हराकर मैच जीता । उन्होंने बताया कि सीबीएलयू की महिला हैंडबॉल टीम ने सेमी फाइनल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 18-14 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के साथ हुआ और चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी की महिला टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
टीम का मार्गदर्शन महिला हैंडबॉल कोच प्रियंका कुमारी ने किया। विजेता टीम को इस उपलब्धि पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग से डा. लक्खा सिंह, डा. अनुराग, डा. गीता डा. सुनील, डा. मनिंद्र, अजमेर कोच, विकास कोच, अंजू व कुलदीप गुलिया ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में भगीरथमल बुवानीवाला की 32वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि