(Bhiwani News) भिवानी। चौधरी बंसीलाल के छात्र खेल शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। इसी कड़ी में डायरेक्टर स्पोर्ट्स डा. सुरेश मलिक के संयोजन में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय की छात्रा गुड्डी ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, निशा ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।
डॉ . सुरेश मलिक ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग पुरुष चैंपियनशिप में छात्र कार्तिक ने 67 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, दक्ष ने 92 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, हर्ष ने 92 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक तथा आशीष ने 51 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
यूनिवर्सिटी के सात खिलाडिय़ों ने खेलों इंडिया गेम्स में क्वालीफाई किया
गुरु काशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबू में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला एवं पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। यूनिवर्सिटी के सात खिलाडिय़ों ने खेलों इंडिया गेम्स में क्वालीफाई किया है। सभी विजेता खिलाडिय़ों को कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी, कुलसचिव डा. ऋतु सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक सहित सभी डीन एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में आदित्य श्योराण ने जीता कांस्य पदक