Bhiwani News : विद्यार्थियों से किया अपना वायदा भूला सीबीएलयू, चार माह बाद एनएसयूआई ने दिलाया याद

0
72
Bhiwani News : विद्यार्थियों से किया अपना वायदा भूला सीबीएलयू, चार माह बाद एनएसयूआई ने दिलाया याद
सीबीएलयू कुलपति को मांग पत्र सौंपते एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान।
  • सीबीएलयू प्रशासन को अपना आश्वासन याद दिलाने के लिए एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा मांगपत्र
  • विद्यार्थियों से मोटी फीस वसूलने के बाद भी उनके दाखिले रद्द करना चाहता है सीबीएलयू : लांग्यान

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने 20 से 23 अगस्त तक शांतिपूर्वक भूख हड़ताल की थी।

एक बार फिर से सीबीएलयू कुलपति को मांग पत्र सौंपा

जिसके बाद सीबीएलयू प्रशासन द्वारा एनएसयूआई की मांगें 15 दिनों में माने जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन सीबीएलयू प्रशासन चार माह बीत जाने के बाद भी विद्यार्थियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं करवा पाया है। सीबीएलयू प्रशासन को अपना आश्वासन याद दिलाने के लिए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने एक बार फिर से सीबीएलयू कुलपति को मांग पत्र सौंपा।

कुलपति को विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने परीक्षा परिणाम जारी करने की समय सीमा निर्धारित करने, विद्यार्थियों द्वारा उठाई गई समस्या के समाधान की समय सीमा निर्धारित करने, विद्यार्थियों की डिग्री या डीएमसी देने की समय सीमा निर्धारित करने, परीक्षा के कम से कम 10 दिन पहले अनुक्रमांक जारी किए जाने, गलत परीक्षा परिणाम को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाने, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अलग से हॉस्टल की सुविधा दिए जाने की मांग की।

जल्द से जल्द एनएसयूआई की मांग पूरी किए जाने की गुहार लगाई

मनजीत लांग्यान ने कहा कि सीबीएलयू के पोस्ट ग्रेजुएशन के विभागों में रिक्त पड़ी सीटें पूरी दिखाने के लिए जिन विद्यार्थियों की 2 विषय मे रि अपीयर थी उनको भी दाखिला दे दिया और उन्हे विशेष चांस देने व परीक्षा कराने के नाम पर 5 हजार रुपये की फीस भी भरवाई गई, परंतु इसके बावजूद भी उनको परीक्षा में बैठने देने तो दूर प्रवेश पत्र तक नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से मोटी फीस वसूलने के बाद भी सीबीएलयू उनके दाखिले रद्द करना चाहता है। उन्होंने जल्द से जल्द एनएसयूआई की मांग पूरी किए जाने की गुहार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सीबीएलयू प्रशासन ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो वे विद्यार्थी हित में एक बार फिर से संघर्ष करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर विजय मंडाना, विकास, राकेश, रोहित, मंजू, नैन्सी, रीतु, खुशी, रितिका भी साथ रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर को किया सम्मानित