(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को करियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल ने की। कार्यक्रम में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी से डॉ. संजीव कुमार डीन, लाइफ साइंसेज एवं डॉ. अहमद खान विभाग, वनस्पति विज्ञान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

नेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोइनफॉर्मेटिक्स आदि के बारे में जागरूक किया

मुख्य वक्ताओं ने बीएससी मेडिकल के विद्यार्थियों को बायोटेक्नोलॉजी में उपलब्ध करियर की संभावनाओं, उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में अवसरों तथा औद्योगिक क्षेत्र में इसकी बढ़ती मांग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न उप क्षेत्रों जैसे जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोइनफॉर्मेटिक्स आदि के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. अंजु, डॉ. सुष्मा, संगम एवं सुनील कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. मुकेश चहल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अपने भविष्य को लेकर गंभीर और लक्ष्य केंद्रित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने भी अपने प्रश्न रखकर संवाद को और भी प्रभावशाली बनाया।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : कन्या भ्रूण हत्या पर रोक व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं महिला शक्ति: रेखा यादव