Bhiwani News : एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम के रा.व.मा.वि. भानगढ़ में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

0
82
Bhiwani News : एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम के रा.व.मा.वि. भानगढ़ में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन
कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते विद्यालय प्राचार्य एवं मुक्त वक्ता।
  • विद्यार्थियों को सही पथ पर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती कैरियर काउंसलिंग : प्राचार्य दिलबाग सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। विद्यार्थियों की रूचि एवं प्रतिभा को सही दिशा देने के उद्देश्य से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार एवं एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम के तहत जिला के गांव भानगढ़ स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता स्थानीय वैश्य महाविद्यालय की स्वपोषित विभाग की निदेशिका डा. प्रोमिला सुहाग ने शिरकत की।

पोस्टर मेकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया गया,

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य दिलबाग सिंह बाजिया ने की तथा मंच का संचालन एसएस अध्यापिका मोनिका ने किया। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य ने सम्मानित किया।

कैरियर काउसंलिंग कार्यक्रम के तहत डा. प्रोमिला सुहाग ने विद्यार्थियों को बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में क्या संभावनाएं है, किस क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर है और कौन से नए कैरियर उभरकर आ रहे हे। डा. प्रोमिला सुहाग ने कहा कि कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनके भविष्य की दिशा निर्धारित करने में मदद करते है।

कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों को सही पथ पर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते

प्राचार्य दिलबाग सिंह बाजिया ने मुख्य वक्ता डा. प्रोमिला सुहाग का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों को सही पथ पर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते है। जिससे कि वे अपने भविष्य को सुरक्षित एवं सफल बना सकें। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह, प्रदीप, सुनील, श्रीभगवान, विरेंद्र डीपीई, मुकेश, अरविंद, मोनिका सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जेसीआई भिवानी ब्लॉसम की नवनिर्वाचित प्रधान को शपथ दिलाकर सौंपा कार्यरभार