Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय में एनसीसी इकाई द्वारा कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

0
10
Career counseling program organized by NCC unit in Vaishya Mahavidyalaya
कैरियर काउंसिल कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते वक्ता।

(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनसीसी इकाई द्वारा महाविद्यालय के सभागार में एनसीसी कैडेट्स के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान, ब्रिगेडियर सतीश सांगवान और ब्रिगेडियर संजय सांगवान ने शिरकत की।

साक्षात्कार में कभी भी झूठ न बोलकर हमेशा सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए

कैरियर काउंसलिंग कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान ने एसएसबी के इंटरव्यू साक्षात्कार की बारीकियों से एनसीसी कैडेट्स को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि हमें साक्षात्कार में कभी भी झूठ न बोलकर हमेशा सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए। इसी श्रृंखला में ब्रिगेडियर सतीश सांगवान ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़ निश्चय सच्ची लगन और मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

उन्होनें कैडेट्स को बताया की ऑफिसर बनने के लिए परिपक्वता कुछ समय में नहीं आती बल्कि हमें अपने जीवन में निरंतर अच्छे नियमों का पालन करना पड़ता है। ब्रिगेडियर संजय सांगवान ने एनसीसी कैडेट्स को सेना में केरियर की बारीकियों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर रोहतक के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरदीप सिंह बर्न ने शिरकत की। अपने संबोधन में ब्रिगेडियर बर्न ने एनसीसी कैडेट को श्रेष्ठ नागरिक बनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा एनसीसी का उद्देश्य भारतीय सेना के लिए सैनिक तैयार करना भर नहीं है बल्कि एनसीसी का मूल उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना है उनका क्षेत्र फिर चाहे व्यापार हो, समाज हो अथवा राजनीति हो।

राष्ट्र के लिए समर्पित नागरिक, श्रेष्ठ नागरिक तैयार करना एनसीसी का मूल उद्देश्य है। कमान अधिकारी कर्नल रणधीर सिंह ने अपने संबोधन में एनसीसी को विश्वविद्यालय स्तर पर पाठ्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एनसीसी अनेक अवसर प्रदान करती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कहा कि इस तरह के सेमिनार कैडेट्स के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करतें हैं। शिक्षक वर्ग को चाहिए कि वो अपने छात्र छात्राओं के लिए समय-समय पर ऐसे सेमिनार आयोजित करवाते रहे जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर के बारे में कोई भी संशय ना रहे।

इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ उनके केरियर में अपना लक्ष्य पाने में बहुत सहायक सिद्ध होते हैं। तत्पश्चात एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ.अनिल तंवर इस सफल आयोजन के सहयोगी सभी महानुभावों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर कर्नल रंजीत सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल कुट्टी सूबेदार मेजर राजेश ठाकुर सूबेदार शीशराम प्रोफेसर मनीष कुमार डॉ इंदु कैप्टन अशोक कुमार कैप्टन विपिन कुमार लेफ्टिनेंट सनी पानू फर्स्ट ऑफिसर राजेश फर्स्ट ऑफिसर सुमन परमार वह महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : सेना भर्ती को लेकर भर्ती रैली प्रबंधों को लेकर दिशा-निर्देश जारी