Bhiwani News : ग्रुप डी के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0
157
Candidates sent a memorandum to the Chief Minister demanding filling of vacant posts of Group D
ग्रुप डी के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते उम्मीदवार।

(Bhiwani News) भिवानी। संविधान दिवस के अवसर पर हरियाणा के सभी 22 जिलों में ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने जिलाधिकारियों के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन भेजा। इसी कड़ी में मंगलवार को ग्रुप डी के उम्मीदवारों ने अधिवक्ता प्रदीप कौशिक व साहिल शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला अधिकारी हर्षित कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द ग्रुप डी के खाली पड़े पदों को भरने की मांग की। उम्मीदवार विपिन, अमर, दीपक, प्रदीप, सांवर, सचिन, रोहित, मनदीप, सौरव, शंकर ने बताया कि ग्रुप डी का परिणाम पहले जारी किया गया था, लेकिन बाद में ग्रुप सी का परिणाम घोषित होने के कारण कई उम्मीदवारों का चयन ग्रुप सी में हो गया।

16 हजार 354 पदों के लिए परिणाम मार्च 2024, अगस्त 2024 और अक्टूबर 2024 में तीन चरणों में जारी किए गए थे

ग्रुप डी के 16 हजार 354 पदों के लिए परिणाम मार्च 2024, अगस्त 2024 और अक्टूबर 2024 में तीन चरणों में जारी किए गए थे। हालांकि ग्रुप सी के 30 हजार पदों के परिणाम जारी होने के बाद कई उम्मीदवारों का चयन ग्रुप सी में हो गया। इसके अलावा केंद्र सरकार और अन्य राज्यों की नौकरियों में चयनित उम्मीदवारों ने भी ग्रुप डी पदों पर योगदान नहीं दिया। उम्मीदवारों ने बताया कि उन्होंने ग्रुप डी और ग्रुप सी के रजिस्ट्रेशन नंबर मिलाकर रिक्त पदों का विस्तृत डेटा तैयार कर लिया है।

इसके परिणामस्वरूप लगभग 8 हजार से 10 हजार पद अब भी रिक्त हैं। उम्मीदवारों ने अपनी आर्थिक और मानसिक समस्याओं को साझा करते हुए कहा कि परिणाम में देरी उनके भविष्य को अनिश्चित बना रही है। उन्होंने संविधान में निहित न्याय, समानता और अवसर की गारंटी का हवाला देते हुए सरकार से त्वरित कदम उठाने की अपील की।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सबका संविधान-सबका स्वाभिमान थीम के साथ गरिमामय ढंग से सीबीएलयू में मनाया संविधान दिवस समारोह