Bhiwani News : 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में छाए श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कैडेट्स

0
150
Cadets of Sribalaji Senior Secondary School excel in 10 day NCC camp
विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते।

(Bhiwani News) भिवानी। बीते 22 से 31 जुलाई तक कस्बा बहल के बीआरसीएम में आयोजित हुए 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी खासी छाप छोड़ी। कैंप कमांडेंट कर्नल रणधीर सिंह ने कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विजेता कैडेट्स का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य बजरंग तंवर व संचालिका रेणुका शर्मा ने बताया कि 10 दिवसीय से एनसीसी कैंप में उनके विद्यालय सुलेख, स्लोगन, पोस्टर, परेड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लिपिका ने पोस्टर बनाने में प्रथम, कैडेट राधिका ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, बास्केटबॉल में लड़कियों की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा ड्रिल अचीवमेंट में भी श्रीबालाजी स्कूल छात्रों का दबदबा रहा और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि कैडेट्स धु्रव और साहिल ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्राचार्य एवं सचांलिका ने बताया कि उनके विद्यालय के छात्र-छात्राएं ना केवल शिक्षा, बल्कि खेल सहित अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढक़र भाग लेते है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का काम करती है। इसी प्रत्येक विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए।