- कॉलेज छात्रा सुसाइड मामले में कांग्रेसी नेताओं के ट्वीट पर किया पलटवार कहा: कांग्रेस की फितरत दलित का शोषण करना
(Bhiwani News) लोहारू। बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने क्षेत्र के गांव पहाड़ी स्थित पहाड़ी माता मंदिर में माथा टेक कर प्रदेश व हलके की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने लोहारू स्थित अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।
दलित छात्रा का सुसाइड मामला बहुत ही दुखद
पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने दलित छात्रा सुसाइड मामले में सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि दलित छात्रा का सुसाइड मामला बहुत ही दुखद है। इसमें एक होनहार एवं प्रतिभाशाली बेटी को जान गंवानी पड़ी है।
उन्होंने कहा कि जब हरियाणा सरकार एससी समाज की बेटियों के लिए बीए तक फ्री शिक्षा का प्रावधान कर रखा है तो कॉलेज एससी समाज की बेटियों से फीस कैसे ले सकता है? उन्होंने कहा कि एक तरफ ये कहना कि हम फ्री शिक्षा दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर बेटी के द्वारा दी गई फीस की रसीद वायरल हो रही है। इसके कॉलेज के संचालक के साले के बेटे ने दलित बेटी को फोन करना शुरू किया और अपने साथ चलने के लिए कहा जिससे परेशान होकर दलित बेटी को जान गंवानी पड़ी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने दलित छात्रा सुसाइड मामले में सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कांग्रेस हमेशा से ही दलित को शोषण करने का काम करती है और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करती है। अभी तक स्थानीय कांग्रेस विधायक का इस मामले में कोई भी बयान नहीं आया है और न ही पीड़ित परिवार से मिला गया।
कांग्रेस के नेता सरकार पर दोषारोपण कर रहे
उन्होंने कहा कि जिस बेटी ने फीस से परेशान होकर सुसाइड किया है वह उन्हीं के गांव की है। दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता सरकार पर दोषारोपण कर रहे हैं। यह कांग्रेस की दोहरी चाल दिखाई दे रही है ये अपराधी व शोषण करने वाले भी खुद हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है और खुलकर दलित बेटी के न्याय के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियां हैं कि किसानों की ज्यादा से ज्यादा फसल खरीदी जाएं और उचित भाव दिया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी है समय-समय पर किसानों के खाते में नुकसान की भरपाई और भावांतर का पैसा डाला जाता है जिससे प्रदेश का किसान समृद्ध बन रहा है। इस मौके पर उनके साथ अनेक पार्टी कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रात भर भजनों पर झूमते रहे श्रद्धालु, केक काट कर किया नव साल का स्वागत