Bhiwani News : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर जसपाल ने डेफ ओलंपिक में स्थान किया निश्चित

0
92
Bhiwani News : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर जसपाल ने डेफ ओलंपिक में स्थान किया निश्चित
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ी जसपाल का स्वागत करते खेलप्रेमी।
  • 26वीं नेशनल सीनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में दिव्यांग बधिर खिलाड़ी जसपाल ने जीते सिल्वर पदक

(Bhiwani News) भिवानी। ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डेफ द्वारा 26वीं नेशनल सीनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन चंद्रशेखर नायर स्टेडियम तिरुवनंतपुरम केरल में करवाया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आस्था स्पेशल स्कूल भिवानी के दिव्यांग बधिर खिलाड़ी जसपाल ने शॉटपुट में सिल्वर तथा डिस्कस थ्रो में सिल्वर मैडल हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जसपाल के मेडल हासिल करने पर भिवानी में पहुंचने पर स्वागत किया।

जसपाल पहले भी मलेशिया में जाकर देश का नाम रोशन कर चुका

इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट द्वारा बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया। संस्था की प्राचार्य एवं संचालिका एडवोकेट सुमन शर्मा ने बताया की जसपाल पहले भी मलेशिया में जाकर देश का नाम रोशन कर चुका है और अब यहां राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी मेडल हासिल किया तथा अब आगे नवंबर में टोक्यो जापान में डेफ ओलंपिक में भी भाग लेगा।

जो कि भिवानी नहीं पूरे देश के लिए गर्व की बात है। डॉ. तरुण कुलश्रेष्ठ ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए बताया कि ऐसे स्टार खिलाडिय़ों का डेफ ओलंपिक में अपना स्थान निश्चय करना बहुत ही हमारे लिए शान और गर्व की बात हैं। संस्था के संस्थापक विजय शर्मा ने बच्चों का शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ग्रुप डी वेटिंग रिजल्ट की मांग को लेकर दिल्ली से चंडीगढ़ की साइकिल यात्रा पर हरियाणा के युवा