Bhiwani News लोहारू। प्रदेश में भाजपा सरकार के 10 वर्ष के शासनकाल में हरियाणा में बढ़े अपराध, बेरोजगारी, नशा, भ्रष्टाचार सहित अन्य 15 सवालों की एक चार्जशीट कांग्रेस ने तैयार की है तथा भाजपा की इन विफलताओं व आमजन विरोधी कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा मांगे हिसाब के नाम से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में रथ यात्रा भी शुरू की है। कांग्रेस के इस अभियान का उद्देश्य भाजपा की जनविरोधी सोच तथा भाजपा असलियत जनता तक पहुंचाना है।
पूर्व विधायक के पुत्र समीर ग्रामीणों से हर रूबरू
यह बात कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक चौधरी सोमवीर सिंह के पुत्र समीर ने गांव सिंघानी में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्षो के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा सरकार से जवाब मांगा कि घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई, एससी-बीसी वर्ग की घोर उपेक्षा क्यों हुई, अग्निपथ और कौशल निगम के जरिए क्यों खत्म की पक्की नौकरियां क्यों नहीं दी गई, किसानों, खिलाड़ियों, कर्मचारियों समेत हर वर्ग पर लाठी और गोलियां बरसाने और विकास को शून्य पर लाने का आरोप है। भाजपा ने 2014 और 2019 की चुनावी घोषणाएं अभी तक क्यों पूरी नहीं की तथा भाजपा के राज में शिक्षा, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था का दिवालिया क्यों निकाला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 10 वर्ष के शासन के दौरान प्रत्येक वर्ग के हितों पर कुठाराघात किया है, जिसके चलते अब प्रदेश की जनता भूपेंंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके है। इस मौके पर बीडीसी सुनील, पूर्व सरपंच मुख्त्यार, पूर्व सरपंच सुरेश मनफरा, राजपाल नंबरदार, ईश्वर सिंह, मैनपाल श्योराण, राजेश मेचू, बलजीत राधेश्याम नरेश आदि उपस्थित रहे।