Bhiwani News : भवन एवं सन्निर्माण कामगार संघ हरियाणा ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र

0
152
Building and Construction Workers Union Haryana submitted a memorandum of demands to the Chief Minister
मुख्यमंत्री से मिलने जाते प्रतिनिधिमंडल सदस्य।

(Bhiwani News ) भिवानी। भवन एवं सन्निर्माण कामगार संघ हरियाणा संबंधित राष्ट्रीय कामगार संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले तथा अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। भवन एवं सन्निर्माण कामगार संघ हरियाणा के जिला अध्यक्ष मनीराम सोहासड़ा ने कहा कि मजदूर भी समाज का हिस्सा है, जो कि दिन-रात मेहनत करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते है।

लेकिन सरकार द्वारा उनके हितों की लगातार अनदेखी की जाती रही है। जिसके चलते मजदूर वर्ग और अधिक पिछड़ा बन गया है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वे मजदूरों की विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें तथा उनकी मांगों को पूरा करें, ताकि मजदूर वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकें।

मुख्यमंत्री को सौंपे मांगपत्र के माध्यम से भवन एवं सन्निर्माण कामगार संघ हरियाणा ने भवन निर्माण मजदूर को अपना पंजीकरण करवाने के लिए 90 दिन का कार्य सत्यापित करवाने के लिए पहले की भांति पंजीकृत यूनियन को अधिकार दिए जाने, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय एवं कर्मचारी प्रत्येक जिले में अलग से बनाए जाए, श्रमिकों के पंजीकरण पहले की भांति ऑफलाइन कैंप लगाकर किए जाए तथा बेनिफिट की फाइले भी ऑफलाइन कार्यालय में जमा की जाए।

उसके बाद विभाग द्वारा ऑनलाइन किया जाए, श्रमिकों की बेनिफिट की फाइलों पर आप्तियां केवल एक बार ही लगाए, महिला श्रमिक समान योजना में श्रमिक को 5100 रुपए दिए जा रहे है महंगाई को देखते हुए कम से कम 11 हजार रुपए किए जाए, श्रमिक को जो 8 हजार रुपए औजारों के लिए दिए जा रहे हैं उसको भी बढ़ाकर 11 हजार रुपए किए जाए, श्रमिक की अचानक मृत्यु हो जाने पर जो दो लाख सहायता राशि दी जा रही है इसको बढ़ाकर कम से कम पांच लाख किया जाए, श्रमिकों की काम करते वक्त मृत्यु हो जाने पर कम से कम 10 लाख रुपए उसके परिवार वालों को मिलना चाहिए, श्रमिकों के लिए एक ट्रेनिंग स्कूल खोला जाए ताकि वह प्रशिक्षण लेकर सुरक्षित तरीके से काम कर सके तथा अपना रोजगार प्राप्त कर सकें, मनरेगा श्रमिकों का कार्य दिवस 365 दिन किया जाए सहित अन्य मांगें उठाई।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : कांग्रेस का संकल्प पत्र, संकल्प पत्र ही नहीं, खुशहाली का गारंटी कार्ड : डॉ पवन बुवानीवाला