Bhiwani News : बीआरसीएम शिक्षण समिति ने मनाया 39वां स्थापना दिवस

0
62
Bhiwani News : बीआरसीएम शिक्षण समिति ने मनाया 39वां स्थापना दिवस
बीआरसीएम शिक्षण समिति 39वां स्थापना दिवस पर हवन करते हुए कालेज प्रबंधन।

(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम शिक्षण समिति ने आज अपना 39वां स्थापना दिवस बीआरसीएम पब्लिक स्कूल, शिशुकुंज में बड़े ही धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन करके हवन किया गया। यजमान की भूमिका बीआरसीएम शिक्षण समिति निदेशक डॉक्टर एस के सिन्हा एवं श्रीमती ऊषा सिन्हा ने निभाई।

इस अवसर पर विद्यालय में अशोक साबू, एडवोकेट राजपाल गाढा, डॉ.दयानंद जावला, डॉ सुनील चावला, डॉ. एन.पी.गौड़ व सुनील शर्मा सहित बहल के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बी आर सी एम शिक्षण समिति के निदेशक डॉ एस के सिन्हा ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी।

इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ अनूज शर्मा, लॉ कालेज प्राचार्य डॉ सुनिल शुक्ला, ज्ञानकुंज प्राचार्य राजेश कुमार झाझडिया, उपप्राचार्या सरस्वती दीक्षित और वित्तीय अधिकारी विवेक मिश्रा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। शिशुकुंज प्रधानाध्यापक संदीप टंडन ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आरती, ललिता व रिया रही पहले तीन स्थानों पर