Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल का 37 वां वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

0
111
BRCM Gyankunj School's 37th Annual Function and Prize Distribution Ceremony concluded
बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर डॉ. देविका सांगवान, बीआरसीएम शिक्षण समिति के चेयरमैन हरिकिशन चौधरी व अन्य।
  • प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, केवल उन्हें पहचानने और सही दिशा में मार्गदर्शन की आवश्यकता है : हरिकिशन चौधरी

(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल का 37 वां वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. देविका सांगवान, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ़ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, बिट्स पिलानी, बीआरसीएम शिक्षण समिति के चेयरमैन हरिकिशन चौधरी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उर्मिला चौधरी, इंडियन मॉडल एवं एक्टर नवनीत मलिक, मोटिवेशनल स्पीकर विनोद अग्रवाल, और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। समारोह की अध्यक्षता बीआरएचडी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन हरिकिशन चौधरी ने की।

विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला

विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झाझरिया ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। बीआरसीएम शिक्षण समिति के चेयरमैन हरिकिशन चौधरी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री छोगमल जी की प्रेरणा और आशीर्वाद का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस बीआरसीएम की नींव उन्होंने रखी थी, वह आज एक विशाल वट वृक्ष का रूप ले चुका है। उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, केवल उन्हें पहचानने और सही दिशा में मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

विद्यार्थियों को ज्ञान की भूख बनाए रखने और जीवन में सीखने की निरंतर लालसा रखने की सलाह दी

मुख्य अतिथि डॉ. देविका सांगवान ने विद्यार्थियों को ज्ञान की भूख बनाए रखने और जीवन में सीखने की निरंतर लालसा रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित युवा समाज को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और महान व्यक्तियों की जीवनियों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढऩे का प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि और भारतीय मॉडल-अभिनेता नवनीत मलिक ने भी अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए धैर्य, समर्पण और आत्मविश्वास के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को असफलताओं से सीखने और लगातार प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मैथमेटिक्स अध्यापक जैन सिंह नेगी को राज नारायण तिवारी बेस्ट टीचर अवार्ड और बैंड इंस्ट्रक्टर नरेंद्र सिंह रावत को श्रवण कुमार बेस्ट टीचर अवार्ड से नवाजा गया। हिंदी अध्यापक अनुज त्यागी और मैथमेटिक्स अध्यापिका श्रीमती निशा आर्या को उनकी दीर्घकालिक सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रों में सोमेश को छोगमल चौधरी मेमोरियल बेस्ट बॉय अवार्ड और करिशा को रेणु देवी चौधरी मेमोरियल बेस्ट गर्ल अवार्ड मिला, जबकि सीनियर वर्ग में तुषार और हिमांशु सांगवान को क्रमश: हरीकिशन चौधरी बेस्ट बॉय और उर्मिला चौधरी बेस्ट गर्ल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

एनसीसी, एनएसएस, और स्काउट्स एंड गाइड्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रताप सदन ने एक्टिविटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टैगोर सदन ने शैक्षणिक और खेलकूद दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ सदन का खिताब जीता।

विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया। कार्यक्रम के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें गणेश वंदना, बंगाली डांस, राजस्थानी नृत्य, फोक डांस, हिप हॉप और गुजराती-हरियाणवी गीतों पर छात्रों के प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया। छात्रों ने हिंदी ड्रामा और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। मंच संचालन मान्या शर्मा, वान्या, रितु शर्मा और अलेक्स ने बखूबी निभाया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन हेड गर्ल हिमांशु सांगवान ने किया।

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन की द्वार सभा आयोजित