Bhiwani News : अजीत बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने दो स्वर्ण समेत पांच पदक जीते

0
145
Boxers of Ajit Boxing Club won five medals including two gold medals
पदक विजेता खिलाडिय़ों का स्वागत करते कोच।

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा बाक्सिंग संघ द्वारा हिसार में 28 से 31 जुलाई तक आयोजित जूनियर हरियाणा स्टेट बाक्सिंग चैंपियनशिप में अजीत बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाजों ने पांच पदक जीतकर भिवानी का नाम रोशन किया है। क्लब के कोच नवीन बल्हारा फ्रूटी ने बताया कि प्रतियोगिता में 46 किलोग्राम भारवर्ग में जॉनी ने स्वर्ण पदक, 50 किलोग्राम भारवर्ग में कृष्णा ने स्वर्ण पदक, 54 किलोग्राम भारवर्ग में वंशिका ने रजत पदक, 48 किलोग्राम भारवर्ग में चेष्टा ने कांस्य पदक व 80 किलोग्राम भारवर्ग में शिव ओम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विजेता मुक्केबाजों का क्लब में जोरदार स्वागत किया गया। कोच फ्रूटी ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता दोनों मुक्केबाजों का चयन 8 से 11 अगस्त को हरियाणा की ओर से एशियन चैंपियनशिप की ट्रायल के लिए हुआ है जोकि दुबई में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jind News :साढ़े तीन करोड़ से बन रहे मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी कालेज बस की टक्कर से घायल युवक ने पीजीआई में तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक