- 17 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रपति नीतू को देंगी अर्जुन अवार्ड
- बॉक्सिंग में अर्जुन अवॉर्ड पाने वाली नीतू हरियाणा की तीसरी बेटी बनेंगी
(Bhiwani News) भिवानी। म्हारी बेटी बेटों से कम नहीं। खिलाडिय़ों पर बनी फि़ल्म के इस डायलॉग को भिवानी की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस ने एक बार फिर सार्थक किया है, क्योंकि खेल विभाग द्वारा जारी अवार्ड की लिस्ट में नीतू का नाम सबसे उपर है। इसके बाद मिनी क्यूबा भिवानी में हर कोई ख़ुशी व गर्व जता रहा है।
खेल विभाग ने खिलाडिय़ों के लिए अर्जुन अवार्ड की घोषणा की
आज खेल विभाग ने खिलाडिय़ों के लिए अर्जुन अवार्ड की घोषणा की है। जिसमें मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस का नाम सबसे उपर है। नीतू को अर्जुन अवॉर्ड मिलने की सूचना मिलते ही पूरे जिला में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। पर बड़ी और ख़ास बात ये है कि इस खुशी को भी नीतू व उनके कोच जश्न मना कर समय खराब करने की बजाय आज भी रिंग में दिखे।
अवार्ड से कॉमनवेल्थ व एशियन खेलों में जीत के लिए प्रोत्साहन मिलेगा
दोनों आज भी बॉक्सिंग रिंग में पसीना बहा रहे है, ताकि अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ व एशियन गेम तथा 2028 के ओलंपिक में विजेता बन सकें। अर्जुन अवार्ड मिलने पर नीतू घनघस ने खुशी जताई है। इसके लिए उसने अपने कोच जगदीश व परिजनों को श्रेय दिया है। नीतू ने कहा कि इस अवार्ड से उसे कॉमनवेल्थ व एशियन खेलों में जीत के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। वही कोच जगदीश ने कहा की बॉक्सिंग में हरियाणा में कविता चहल व सोनिया लाठर को अर्जुन अवार्ड मिला है। इसके बाद नीतू अर्जुन अवार्ड पाने वाली हरियाणा की तिसरी बॉक्सर बेटी बन गई है।
कोच ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि नीतू को अर्जुन अवार्ड मिलने पर अन्य बॉक्सर बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। नीतू के भिवानी बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष कमल प्रधान ने ख़ुशी जताते हुए कहा की नीतू बेटी ने कमाल कर दिया। नीतू ने कठिन परिस्थितियों में खेलते हुए हरियाणा की पदक तालिका को बढ़ाया है।
कमल ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि नीतू इस बार ओलंपिक भी जीतेगी। नीतू के पिता जयभगवान अपने बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि 2008 में बॉक्सर विजेंदर का ओलंपिक मेडल देख नीतू ने 2012 में बॉक्सिंग खेलना शुरू किया था। अब वो भी ओलंपिक मेडल जीतेगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : चूल्हा चौकी छोड़ महिलाएं खेल स्पर्धाओं में मनवा रही लोहा: रामचंद्र अत्री