(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार चहल के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर सुजीत कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लिया।
उन्होंने बताया कि यह अभियान महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी के अवसर पर युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रारंभ किया गया। शुरुआत में यह महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए ही लागू किया गया था किंतु बाद में इसे विद्यालय स्तर पर भी प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत लगभग 40 लाख स्वयंसेवक हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति सेवा भाव को जाग्रत करती है। वसुधैव कुटुंबकम के उद्घोष को सफल करती है तथा छात्र-छात्राओं में व्यक्तित्व विकास के विभिन्न नए आयाम खोलती है।
महाविद्यालय की द्वितीय इकाई की प्रभारी सीम ने भी इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने वाले नए स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। स्वयंसेवक नमन, रजनीश और जतन ने विशेष सहयोग दिया। लगभग 200 छात्र छात्राओं ने स्वयंसेवक के रूप में बढ़ चढक़र इस एक दिवसीय स्वच्छता एवं सेवा कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रोफेसर सुजीत कुमार ने श्रम महत्व पर प्रकाश डालकर सभी विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की।