Bhiwani News : ढिग़ावा में बूथ स्तरीय अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व सीमांत किसान सम्मेलन का आयोजन

0
229
Booth level scheduled caste, backward class and marginal farmers conference organized in Dhigawa
ढिग़ावा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता जगदीश मंढ़ोलीवाला।

(Bhiwani News) लोहारू। आगामी विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व सीमांत किसान एक जुट होकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएगा। यह दावा सोमवार को ढिग़ावा मंडी में आयोजित बूथ स्तरीय अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व सीमांत किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता जगदीश मंढ़ोली वाला ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता विजय जांगड़ा व मंच संचालन जोगी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय जोगी ने किया।

इस दौरान महेंद्र बिधनोई ने कहा कि आज देश में संविधान बचाने व संविधान मिटाने वालों के बीच लड़ाई है और हम सब कमेरे वर्ग को एकजुट हो कर संविधान बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के समर्थन में मतदान करना है। किसान नेता एवं एडवोकेट कविता आर्य पातवान ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाने वाले भाजपाई ही बेटियों के भक्षक बने हुए हैं। मणिपुर जैसी घटनाओं को देखकर रोना आता है। शीशराम मेचू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की और भविष्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व सीमांत किसानों के समुचित विकास के लिए नीतियां बनाई जाएगी। इस अवसर पर धर्मपाल दहिया गिगनाऊ, इंद्र सिंह, रामपाल नकीपुर, गुलाब सिंह जोगी, विजेंद्र, राजेश जांगड़ा कुड़ल, दिनेश जोशी, मनजीत, अशोक पंच, राजवीर स्वामी, दिनेश रंगा, धर्मेंद्र सहित अनेक मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध एनपीएस और यूपीएस का किया विरोध